कार्यालय विद्युत वितरण केद्र भिलाई बाजार में गणतंत्र दिवस मनाया गया
कोरबा /भिलाई बाजार : कार्यालय विद्युत वितरण केद्र भिलाई बाजार ने गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर लाइनमैन पुन्नी लाल राठौर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे की सलामी ली, इस अवसर और अनु दिव्य, संदीप कोसले, वीरेंद्र पवार, संजय निर्मलकर, महेंद्र राठौर, सोनू राठौर, मकसूदन कश्यप, निक्कू जायसवाल, सत्या राठौर, गौरव राठौर, रिसिका राठौर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।