अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर सर्वमंगला नगर में कल निकलेगी भव्य रैली
Bharat yadav….
कोरबा/ सर्वमंगला नगर: वह ऐतिहासिक क्षण आने ही वाला है जब 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.. देश विदेश के करोड़ों लोग उस घड़ी की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं साक्षी बनने आतुर है.. 22 जनवरी के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरा देश उत्सुक है पूरे देश में इस दिन विभिन्न आयोजन किए जाएंगे.. कोरबा में भी कई जगहों पर भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा बना चुकी है…
इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर में कल 21 जनवरी दिन रविवार को रैली के रूप में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.. जिसमे बड़ी संख्या में वार्ड वासी सम्मिलित होंगे यह शोभा यात्रा सुबह 10 बजे छोटा दशहरा मैदान से प्रारंभ होगी जो पूरे नगर में भ्रमण करेगी शाम के समय भव्य आरती व दीप प्रज्वलन के साथ दीपोत्सव मनाई जाएगी…
आयोजकों ने समस्त नगर वासियों से निवेदन किया है कि कल 21 जनवरी दिन रविवार को शोभा यात्रा कार्यक्रम में जरूर शामिल हो..इसके अलावा 22 जनवरी दिन सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर सभी एक बार पुनः दिपावली मनाए….घर के बाहर रंगोली और भगवा ध्वज लहराए,दीप उत्सव के साथ आतिशबाजी करे और ढेर सारी खुशियां मनाएं…